आजमगढ़: हर महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु डा सीमा पांडेय के नेतृत्व में नारी स्वास्थ्य पहल का आयोजन सोमवार को नगर के कटरा स्थित श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में किया गया। जिसमे डा सीमा पांडेय द्वारा 155 मरीजों का स्वास्थ्य परामर्श व निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इसके बाद महिला सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सीमा पांडेय ने कहा कि एडोलिसेंट पीसीओ एंड मेन्स्टुअल डिस आर्डर कैम्प के जरिये हम प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ अभियान में सहभागिता कर रहे हैं। आगामी माह में वृहद पैमाने पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करेंगे ताकि नगर के अधिकाधिक महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर उन्हें लाभांवित कर सकें। स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डा पांडेय ने विस्तार से बताया कि गृहस्थी के जिम्मेदारियों के निर्वहन के दौरान महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद लचर रहती है, जिसके कारण उनमें वजन, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), हड्डी की जांच, हीमोग्लोबिन एवं थाइराइड आदि की शिकायतें ज्यादा मिल रही है ऐसे में हम उन्हें महिला सामाजिक संगठनों के जरिये जागरूक करेंगे महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह कैम्प शहर में सम्पन्न हुआ आगे हम गांव-गांव जाकर सभी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने श्री अग्रसेन महिला मंडल, महिला मंडल जनसेवा समिति, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील नवेली आदि संगठनों के पदाधिकारिये से डा श्री पांडेय ने अपील किया कि नारी स्वास्थ्य पहल के जरिये अपने आस-पास के सभी महिलाओं को कैम्प में लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। निशुल्क शिविर में डा सीमा पांडेय, डा अर्चना मैसी, डा विनय ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में अन्नपूर्णा अग्रवाल, पूनम सिंह, मीरा अग्रवाल, निशा, लता, वन्दना सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, रूचि अग्रवाल, अलका सिंह, बिन्दु अग्रवाल, शशीकला, प्रियंका, रेखा श्रीवास्तव सहित श्री अग्रसेन महिला मंडल, महिला मंडल जनसेवा समिति, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील नवेली के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment