आज़मगढ़: समाजिक संस्था यूथ डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जूनियर हाईस्कूल पवई-लाडपुर सरायमीर के परिसर में सर्वधर्म के गरीब युवकों व युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी हाफिज इल्तेफात उपस्थित थे । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । उसके बाद 6 जोड़े हिन्दू समुदाय का पण्डित राम शिरोमणि के द्वारा व 5 मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का हाफिज कमरूज्जमा के द्वारा उनके धार्मिक रीति रिवाज़ों के अनुसार सामूहिक विवाह कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हाफिज इल्तेफात ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक जोड़े को मिलाने वालों से ईश्वर खुश रहता है। इस प्रकार की कार्य करने व सहयोग करने वालों को मई शुक्रिया अदा करता हूँ। उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया कि कम से कम दस जोड़ों का विवाह हर वर्ष अवश्य करवाएं । इस अवसर पर भाजपा सांसद नीलम सोनकर, ,कांग्रेस नेता पूर्व सांसद संतोष सिंह ने अपने सम्बोधन में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य में हर समाज के लोगों को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। समाजिक संस्था यूथ डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के तरफ से सिलाई मशीन, पायल , पंखा, रजाई गद्दा चादर तकिया, जूता चप्पल, बड़ी पेटी, लड़के एवं लड़कियों का कपड़ा, डिनर सेट, मैकअप सेट, छोटा गैस सिलेंडर व चूल्हा, दस दस किलोग्राम मिठाई आदि आवश्यक सामान नव दम्पतियों को दिया गया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हीरा लाल गौतम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह, राम गणेश प्रजापति वरिष्ठ , भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान, मिर्जा शादाब बैग , आरयूसी के मास्टर मोहम्मद तारिक, मुशीर अहमद , इश्तेयाक अहमद, अखिलेश जयसवाल, रामेश्वर बरनवाल, कलीम महाप्रधान, गुलशन कुमार, मोहम्मद आरिफ, रियाज अहमद व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सहयोग किया अंत में समाजिक संस्था युथ डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष वसी सिद्दीकी ने कार्यक्रम में आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment