.

फरिहा शांति कमेटी:: खुदादादपुर की घटना से सबक लें और विवादों से बचें, गंगा जमुनी तहज़ीब रहे कायम

फरिहा : आजमगढ़ : होली त्यौहार मद्देनजर स्थानीय पीस कमेटी की मीटिंग निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा की देख रेख में आयोजित की गयी । जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहज़ीब कायम रखने पर विचार विमर्श पुलिस अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों के बीच किया गया। बैठक का संचालन फरिहा के पूर्व प्रधान जावेद आलम फराही ने किया । इस अवसर फरिहा क्षेत्र के पूर्व महा प्रधान मुस्तनीर फराही ने कहा विगत वर्ष खुदादादपुर की घटना से हमें सबक लेना चाहिए। जिसको भी रंग से परहेज है वो दिन में 12 बजे तक घर से न निकलें ताकि किसी विवाद से बचे रहें। निज़ामाबाद की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव ने कहा की हमें अपने बच्चों को समझा बुझा कर रखना चाहिये की त्यौहार पर कोई उपद्रव न करें , खुदादादपुर की घटना में जिन जिन लोगों पर मुकदमा हुआ है उनका पासपोर्ट नहीं बन सकता वो किसी सरकारी नौकरी में नहीं जा सकते । इससे क्षेत्र का विकास रुक जाता है इसलिए हिन्दू मुस्लिम किसी भी समुदाय के त्यौहार पर उपद्रव नहीं करना चाहिए ।
ग्रामीणों के सुझाव पर क्षेत्राधिकारी मो अकमल खान ने फरीदा बाद मोड़ और खुदादपुर बैंक के पास पुलिस बल तैनात करने की बात कही । डॉक्टर इरफ़ान फ़ैज़ी ने बताया की उस दिन जुमा का दिन है जिस अवसर पर आस पास के मुस्लिम बन्धु फरिहा मस्जिद में नमाज अता करने आते हैं ऐसे में मस्जिद के पास भी पुलिस बल की आवश्यकता है जिस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा की दिन में 12 के बाद रोड पर रंग खेलने की पाबंदी रहेगी ।उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद ने आजमगढ़ के महान ऋषियों मनीषियों और कवियों का नाम लेकर सबोधित किया की इस ऐतिहासिक धरती पर दोनों समुदाय के लोगों को एक दुसरे के धर्म और पर्वों को समझने की बात कही ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment