.

डीआरडीए कर्मियों ने काली पट्टी बाँध जताया विरोध

आजमगढ़: उप्र डीआरडीए इम्प्लाइज यूनियन के तत्वावधान में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को काली पट्टी बाँध कर अपनी माँगां के समर्थन में विरोध प्रकट किया। जिला मंत्री मदन मोहन उपाध्याय ने बताया कि शासनादेश के माध्यम से शासन ने 18 जुलाई 2016 को डीआरडीए कर्मियों को राज्यकर्मचारी को दर्जा दिया परन्तु अभिकरण में सीधी भर्ती के कर्मियों जिनकी सेवायें 31 से 38 वर्ष हो चुकी है उन्हें राज्यकर्मचारी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। हमारी माँग है कि की अभिकरण के सभी कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी की सुविधायें व लाभ दिया जाय। आन्दोलन के प्रथम चरण में काली पट्टी बाँध कर विरोध किया जा रहा है। यदि 9 मार्च तक शासन हमारी माँगों पर निर्णय नहीं लेता है तो कार्यलय बन्द कर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा। इस मौके पर विनोद कुमार पाण्डेय, एनबी सिंह, अशोक कुमार तिवारी, अतुल कुमार सिंह, राम प्रताप सिंह, अतुल कुमार श्रीवास्तव, देवराज यादव, संजय मिश्र, गुड्डू मौर्य, बहाऊ मौर्य आदि अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment