आजमगढ़: नौ सूत्री मांगों को लेकर उप्र डीआरडीए इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक डीआरडीए से मिला और आयुक्त ग्राम विकास उप्र को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का पिछले छः माह से वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। डीआरडीए में लम्बे समय से कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों का अभी तक विनियमितीकरण नहीं हुआ। सभी अधिकारी व कर्मचारियों का लगभग दो वर्षों से एसीपी का भुगतान लम्बित पड़ा हुआ है। कहाकि विभाग में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी के प्रति चिकित्सा सुविधा सरकार प्रदान करें। साथ ही छः माह से बकाये वेतन का भुगतान होली पर कर दिया जाय। प्रतिनिधिमण्डल ने ग्राम विकास आयुक्त को भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि डीआरडीए अधिकारियों/कर्मचारियों के निमित्त अनुदान सं0 व लेखा शीर्षक आवंटित किया जाय ताकि प्रत्येक माह कोषागार से वेतन प्राप्त हो सकें। उन्हे मौलिक नियुक्ति के तिथि से नगद एवं अन्य जीवन निर्वाह सुविधाएं प्रदान की जाय। एनपीएस व भारत सरकार के ग्रच्युटी प्रदान करने के पूर्व से ही प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि डीआरडीए अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेच्युटी दी जाय। यूनियन ने यह भी मांग किया कि विभाग में लम्बे समय से कार्यरत् संविधा कर्मचारियों को विनियमितीकरण नियमावली के तहत उनका विनियमितीकरण किया जाय। डीआरडीए में तैनात सहायक अभियन्ता, सहायक संख्या अधिकारी, अन्वेषक तकनीकि, अॅवर अभियन्ता आदि को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाय। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहाकि अगर हमारी नौ सूत्रीय मांगों पर सरकार विचार कर उनका निस्तारण नहीं करती है तो यूनियन अपने हक के संघर्ष के लिए आगे की रणनीति तैयार करेगा। प्रतिनिधिमण्डल में प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंत्री मदन मोहन उपाध्याय, विनोद कुमार पाण्डेय, एनबी सिंह, अतुल कुमार सिंह, अशोक कुमार तिवारी, अतुल कुमार श्रीवास्तव, राम प्रताप मौर्य, संजय मिश्र, देवराज यादव, नन्हकू यादव, बहाउ मौर्य, दूधनाथ यादव, गुड्डू राम कन्नौजिया आदि लोग मौजूद थे। स
Blogger Comment
Facebook Comment