आजमगढ़ 08 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान सरकारी जमीन में फर्जी तरीके सें इन्द्राज, पूर्वाच्च एक्सप्रेस-वे, अवैध ईटभट्ठे मालिको से रायल्टी की वसूली, ग्रामवार शिकायत रजिस्टर तथा ग्राम सम्पत्ति रजिस्टर आदि बिन्दूओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश्ति करते हुए कहा कि सरकारी जमीनों पर जो फर्जी तरीके इन्द्राज कराया गया है उस केस में देखे कि अमलदरामद का आदेश हुआ है कि नही, थानों में एफआईआर दर्ज कराया है या नही, सम्बन्धितों को भू-माफियां चिन्हित करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाय तथा कब्जा लेने की भी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। इसी क्रम में उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने तहसीलों से सम्बन्धित पूर्वाच्चल एक्सप्रेस-वे के जो लाभार्थी है उसकी सूची तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिससे लाभार्थी का पैसा समय से भेजा जा सकें। तथा यह भी कहा कि जनपद में संचालित हो रहे अवैध ईट भट्ठों के मालिकों से एक सप्ताह के अन्दर बकाया रायल्टी को जमा कराना सुनिश्चित करे तथा उनके पिछले 5 सालों के जमा किए गये रायल्टी का ब्यौरा को भी जांच करना सुनिश्चित करंे। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामवार शिकायत रजिस्टर लेखपालों द्वारा बनाया गया है कि नही इसकी जांच करें। तथा बने हुए शिकायती रजिस्टर की जांच करें। तथा श्रावस्ती माडल की तर्ज पर जो टीमें बनायी गयी है वे गांवांे मंे जा रही है कि यह भी सुनिश्चित करें अगर जा रही है तो उनके द्वारा जो रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाती है उसकी समीक्षा करते हुए शिकायतों का निस्तारण को आॅनलाइन फीडिंग भी कराना सुनिश्चित करंे। इसी के साथ ग्राम सम्पत्ति रजिस्टर भी अपने-अपने तहसीलवार ग्रामें देखे की बना है कि नही यदि नही बना है तो उसे बनावाना सुनिश्चित करंे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, सहित समस्त उप जिलधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment