लालगंज/आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर लालगंज पेट्रोल पंप के दक्षिण स्थित एक ऑटो पार्ट की दुकान में पीछे लगा शटर तोड़कर चोरों ने नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार कटौली कलां निवासी अरशद पुत्र मोहम्मद आरिफ की भगवानपुर पेट्रोल पंप के दक्षिण लालगंज एसेसरीज नाम की दुकान है। नित्य की भांति वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया कि शुक्रवार/शनिवार की रात किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे लगा शटर तोड़कर उसमें रखा 11 हजार रुपया नकद, तीन बैट्री, स्पीकर सेट, टीवी सेट, एलईडी, 4 टायर आदि उठा ले गये। घटना की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब वह शनिवार को दुकान पर गया। पीड़ित ने घटना की सूचना तहरीर के माध्यम से देवगांव कोतवाली मे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment