.

दीदारगंज :संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, पति समेत पांच पर दहेज़ हत्या की रपट



दीदारगंज :आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में गुरुवार की रात को एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीह गांव निवासी इरफान अहमद की पुत्री 21 वर्षीय शायरा बानों की शादी लगभग ढाई वर्ष पूर्व दीदारगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी मिस्बाहुद्दीन के साथ हुई थी। विवाहिता का पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहता है। परिजनों का कहना है कि शायरा बानों की तीन चार दिन से तबीयत खराब चल रही थी। उसे परिवार के लोग शाहगंज स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराए थे। वहां से रेफर कर दिए जाने पर परिजन उसे लेकर जौनपुर जिला अस्पताल गए थे। वहां से इलाज कराने के बाद उसे लेकर गुरुवार को घर चले आए थे। घर पर आने के बाद गुरुवार की रात में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शायरा की मौत की सूचना शुक्रवार को सुबह फोन कर उसके मायके वालों को दिया। पिता इरफान समेत मायका पक्ष के अन्य लोग आ गए। मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने सूचना दिया कि उनकी पुत्री बीमार है। जब वे बरईपुर गांव आए तो वह मृत पड़ी थी। पिता की सूचना पर दीदारगंज थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। तहरीर में पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। विदेश से पति भी फोन कर उसकी पुत्री को धमकी देता था। दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी पुत्री की जहर खिलाकर हत्या कर दी। दीदारगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मृतका के पति, ससुर जुल्फकदर, सास तकदीरून, जेठानी हिमाला, ननद गुड़िया के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment