.

पीएनबी महाघोटाले के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने नगर में निकाला जुलूस,सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ :सिविल लाइन स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय से मंगलवार को  लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला के विरोध जुलूस निकाला। नगर का भ्रमण कर घोटालेबाज नीरव मोदी को देश लाओ, जनता की कमाई बैंक में वापस लाओ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। मेहता पार्क में बैठक करने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया।
पूर्व सांसद डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के घोटाले अब उजागर होने शुरू हो गये हैं। केन्द्र की सरकार घोटाले बाजों को संरक्षण दे रही है। जिससे घोटाले बाज जनता की गाढ़ी कमायी का घोटाल कर देश छोड़ कर फरार हो जा रहे हैं। जिसकी भरपायी सरकार देश की जनता से कर रही है। आज के समय में बैंकों अपना पैसा निकालने के लिए तहर-तहर के टैक्स लगाकर सरकार घोटाले की भरपाई कर रही है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार को जनता का नही पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है।
पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो अग्रसेन चौहारा, कलक्ट्रेट चौरहा है होते हुए मेहता पार्क पहुंचा। प्रदर्शन करने वालों में लालसा राय, रामराम पाल, त्रिभूवन दूबे, चन्द्रपाल यादव, मुन्नू यादव, नेसार अहमद, बेलाल अहमद, रनबहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, गुरफान अहमद, रामगनेश प्रजापति, सत्य प्रकश मिश्र, शिवमंगल सिंह, इंदल सिंह, डॉ. सुधाकर राम, बनवारी राम, राजबली राम, मालती मिश्र, विमला राय सविता राय, सिंगारी गौतम, अनुराग तिवारी, ओमप्रकाश सरोज, प्रतिमा श्रीवास्वत सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment