.

जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड कर्मियों ने बकाया भुगतान की मांग कर सौंपा ज्ञापन




आजमगढ़। जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने बकाये की मांग को लेकर सोमवार को भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के नेतृत्व में कॉपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक को ज्ञापन सौंपा। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बताया कि वह 2012-13 में बैंक की सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके है। कर्मचारियों के सेवानिवृत्त हुये छह वर्ष बीत गये उनके बकाये का भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते 50 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है। प्रबन्धक निदेशक को सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बताया कि सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी का ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश एवं पीएफ का 10 प्रतिशत अंशदान आदि बकाया है। समस्त कर्मचारियां के बकाये का भुगतान 31 मार्च 2016 में एक करोड़ 16 लाख रूपये प्राविजन कर दिया गया। जो संड्रीपेबुल खाते में आरक्षित है। लेकिन बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के भुगतान मे हीला हवाली की जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने यह भी बताया कि बैंक खाताधारकों को एक हजार से दो हजार रूपये ही भुगतान किया जा रहा है इसके विपरित मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं उप महाप्रबन्धकों का वेतन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया जा रहा है। जिसके चलते खातधारकों में असंतोष व्याप्त है और बैंक की साख दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं महाप्रबन्धक पर आरोप लगाते हुए कहाकि यह कर्मचारियों का वेतन वृद्धि अकारण रोक दिये है। जिसके चलते बैंक में कार्यरत् कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने उप्र कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक से मामले की जांच कराकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाये का भुगतान जल्द करने की मांग की है।
ज्ञापने सौंपने वालों में मोहम्मद अफजल, जनार्दन सिंह, सुन्दर राम, जगदीश सिंह, रामसरन यादव, यशवन्त सिंह, मेढ़ई यादव, एचएन तिवारी, अभोरिक प्रसाद, पीएन सिंह, सीताराम, विमोचन राम, कामता प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार सिंह, विनोद कुमार अस्थाना, चन्द्रकान्त, ठाकुर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment