आजमगढ़: भारत रक्षा दल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संगठन के कार्यालय पर रविवार को देर शाम आयोजित की गयी। बैठक में साप्ताहिक बंदी पर चर्चा की गयी। बैठक में वक्ताओं ने चर्चा करते हुए कहाकि नगर में साप्ताहिक बंदी रविवार को होने से व्यापारियों, सरकारी, प्राईवेट सभी कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि नगर में जिस दिन बंदी रहती है उस सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थान बंद रहते है जिससे कर्मचारियों को खरीददारी करने में काफी परेशानियों का सामना करने का मामला प्रकाश में आता है। बैठक के अन्त सर्वसम्मत से तय हुआ कि इस सम्बन्ध में व्यापार मण्डल व जिला प्रशासन के समक्ष व्यापारी व खरीददार बन्धुओं की परेशानियों को रखा जाय और जिला प्रशासन से साप्ताहिक बंदी को सख्ती के साथ लागू किया जाय। बैठक में अमित कुमार, तारिक एजाज, अमित वर्मा, संजय श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, मनीष कृष्ण, गणेश, अरूण सिंह, सुनील वर्मा, मो अफजल, डा मनोज, विपिन कुमार, राजन, गोपाल प्रसाद आदि मौजूद है।
Blogger Comment
Facebook Comment