.

मंगलवार से बोर्ड परीक्षा,अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी एसटीएफ,तैयारी पूरी

आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को जनपद के 314 परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो जाएगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, आठ जोनल मजिस्ट्रेट व 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 38 अति संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ जहां तैनात रहेगी वहीं अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। कुल मिलाकर नकलविहीन परीक्षा के लिए पूरी तरह से विभाग कमर कसकर तैयार हो गया है। जनपद में कुल 314 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। कुल 2,62,728 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें 1,49,166 हाईस्कूल के परीक्षार्थी व 1,13,562 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल में बालकों की संख्या 92,270 व बालिकाएं 56,896 हैं। इंटरमीडिएट में बालक 61,417 व बालिकाएं 52,145 शामिल होंगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र और इंटमीडिएट प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होनी है। इसे लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर बाद लिस्ट चिपकाने का कार्य शुरू हो गया। इस बार एक लड़का के बाद एक लड़की को बैठाया जाना है, इसे लेकर फजीहत ज्यादा बढ़ गई है। कई परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं कम पड़ गई है। ऐसें में दो-दो बच्चों के बीच एक-एक बालिकाएं लगाई जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भी ड्यूटी कटवाने व बढ़वाने को लेकर मारामारी रही। सुबह से लेकर शाम तक लोगों का रेला लगा रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान 100 मीटर के अंदर कोई भी फोटो स्टेट मशीन या अन्य कार्य नहीं किए जाएंगे। उड़ाका दल हर परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक छापेमारी करेगा। कोई भी कक्ष निरीक्षक विषय का तैनात नहीं होना चाहिए। कहीं भी गड़बड़ी मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी। कमियां मिलने पर तमाम परीक्षार्थियों के कार्य को भी दुरुस्त किया जा रहा था। कुल मिलाकर देर शाम तक परीक्षा संबंधित कार्यों को लेकर लोग जमे रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment