.

सुभाष यदुवंश के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष


आजमगढ़: भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को मनोनीत किये जाने से जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू के नेतृत्च मे कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नींबी स्थित नौरंग पब्लिक के प्रांगण में ढोल नगाड़े के साथ एक-दूसरे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और हाईकमान के प्रति आभार जताया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू ने कहाकि प्रदेश अध्यक्ष श्री यदुवंश ऊर्जावान व काफी अनुभवी नेता है। जिनके नेतृत्व में युवा मोर्चा को और भी मजबूती मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने टीम की घोषणा कर दी है जिसमें सुभाष यदुवंश को भाजयुमों का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है। जिससे आजमगढ़ युवा मोर्चा इकाई बेहद उत्साहित है, सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय का स्वागत किया।
वहीं भाजपा आईटी प्रमुख वरूण राय ने प्रदेश के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता श्री यदुवंश के नेतृत्व में चलकर आने वाले समय में संगठन को और भी मजबूत करने का काम करेंगे ताकि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
खुशी का इजहार करने वालों में रविशंकर तिवारी, जिला महामंत्री ब्रजेश यादव, अजीत यादव, रत्नाकर राय, निखिल राय, नवनीत राय, विकास मिश्रा, अरविन्द, प्रिन्स राय, प्रतीक सिंह, शक्ति राय, अमन गोड़, दुर्गेश राय, अभिषेक सिंह, विक्रान्त सिंह, बबलू सोनकर, नितेश कुमार आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment