आजमगढ़: नगर के मुहल्ला दलाल घाट पर स्थित हजरत मौलाना याकूब रहमतुल्ला अलैह का 114वां सालाना उर्से पाक बड़े ही अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह कुरआन ख्वानी हुई। दोपहर 2 बजे से तकिया स्थित मुसाफिर खाने के पास से चादर व गागर निकाली गयी। जो कोट चौराहा,जालंधरी,टेढ़िया मस्जिद,बाज बहादुर,राजा का किला,कोट चौराहे सें होते हुए दलालघाट पहुंचकर मौलाना याकूब रहमतुल्ला की मजार पर चादर चढ़ाई गई। इसके बाद देर शाम तक कव्वालीए लंगर व जलसे का आयोजन सम्पन्न हुआ। मोतवल्ली शकील अहमद ने बताया कि बाबा के मजार पर काफी दूर दराज सहित नगर के लोग अपनी मुरादे लेकर आते है और उनकी मूरादें पूरी होती है। इस मौके पर मोतवल्ली शकील अहमद,वसीम अहम उर्फ •ाट्टू आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment