आजमगढ़ 22 फरवरी, 2018.. अपर जिलाधिकारी-प्रशासन, लवकुश कुमार त्रिपाठी द्वारा सुभाष इण्टर कालेज करखिया, तहसील सगड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर इण्टरमीडिएट की रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा चल रही थी। कक्ष संख्या 9 में आकस्मिक जाॅंच करने पर यह पाया गया कि परीक्षार्थी विनोद यादव (अनुक्रमांक 2355193) व विशाल यादव (अनुक्रमांक 2355199) एक ही बेंच पर अगल-बगल बैठे थे, जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान कराया गया, तो यह पाया गया कि उनके कई प्रश्नोत्तर हूबहू एक जैसे लिखे पाये गये। इसी प्रकार कक्ष संख्या 5 के परीक्षा नीतिश कुमार सिंह(अनुक्रमांक 2355055) को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। मौके पर ही न तीनों परीक्षार्थियों को रेस्टीकेट कराया गया तथा उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त करने का निर्देश दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment