सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर रविवार को एडीएम वित्त बी के गुप्ता द्वारा शीतकालीन निरीक्षण किया गया। सगड़ी तहसील पर दोपहर 12 बजे निरीक्षण करने पहुंचे बीके गुप्ता ने तहसील पर लेखागार, नजरा अनुभाग, तहसीलदार न्यायालय, उपजिलाधिकारी न्यायालय, राजस्व, श्रावस्ती मॉडल, भूलेख व निर्वाचन, मालखाना संबंधी फाइलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील के कर्मचारी हांफते हुए नजर आए। एडीएम बीके गुप्ता द्वारा सभी विभागों की फाइलों के समुचित रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया और फाइलों से संबंधित जानकारियां मांगी व उनमें कमियों को पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए। वही तहसील पर अपने अपने विभागों से संबंधित कर्मचारी निरीक्षण करवाने में लगे हुए थे। इस अवसर पर न्यायिक तहसीलदार ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment