आजमगढ़ 07 फरवरी 2018 -- अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इलाहाबाद की परीक्षा से सम्बन्धित दो परीक्षा केन्द्रों श्री दुर्गा जी सिटी चिल्ड्रेन इण्टर कालेज, खलीलाबाद, रानी की सराय तथा शेख रहमत इण्टर कालेज, रानी की सराय, आजमगढ़ का निरीक्षण किया। श्री दुर्गा जी सिटी चिल्ड्रेन इण्टर कालेज, खलीलाबाद, रानी की सराय इस परीक्षा केन्द्र का प्रातः 9.25 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कक्ष संख्या-5 में ड्यूटी कर रहीं कक्ष निरीक्षिका श्रीमती ऊषा, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, सेमरहा का शिथिल पर्यवेक्षण पाया गया, जिसके कारण उन्हें तत्काल हमेशा के लिए कार्यमुक्त करते हुए उनके स्थान पर श्रीमती साधना राय, सहायक अध्यापिका, श्री दुर्गाजी सिटी चिल्ड्रेन स्कूल खलीलाबाद को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया। कक्ष संख्या 14 में कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात शिक्षक जे0पी0 राम की स्थिति संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें तत्काल उस कक्ष से अलग कक्ष संख्या-3 में तैनात करते हुए कक्ष संख्या-14 में राहुल सिंह, सहायक अध्यापक को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात कराया गया। इसी क्रम में शेख रहमत इण्टर कालेज, रानी की सराय परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस परीक्षा केन्द्र के कक्ष संख्या-02 में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कक्ष निरीक्षिका श्रीमती मेहर अफरोज अली, सहायक अध्यापिका बेसिक शिक्षा शिथिलतापूर्वक ड्यूटी करती पायी गयीं। इस कक्ष में परीक्षा दे रहे विद्यार्थी आशीश यादव व खुशबू विश्वकर्मा की उत्तर पुस्तिकाओं के परीक्षण पर यह पाया गया कि उनके उत्तर एक जैसे लिखे पाये गये, इसलिए कक्ष निरीक्षिका श्रीमती मेहर अफरोज अली को हमशा के लिए कार्यमुक्त करने तथा केन्द्र व्यवस्थापकों सहित सभी कक्ष निरीक्षकों को एक मीटिंग बुलाकर शासन की मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया। केन्द्र व्यवस्थापक ने इस प्रकार की गलती भविष्य में न होने देने का लिखित आश्वासन लिया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल तैनात नहीं पायी गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment