.

मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद मुबारकपुर में छाया मातम,04 भर्ती



सऊदी से आ रहे भाई को लेने लखनऊ जा रहे थे लोग 
मृतकों के घर मचा कोहराम, संवेदना प्रकट करने को उमड़ रही भीड़

मुबारकपुर-आजमगढ़। मुबारकपुर नगर में गुरुवार की सुबह उस समय मातम छा गया जब नगर के दो युवकों की मौत की खबर आई। बीती रात लगभग ढाई बजे बाराबंकी के समीप लखनऊ जा रहे मुबारकपुर कस्बा निवासी दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वहीं चार घायल बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती है। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन प्रातः छः बजे बाराबंकी के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पुरानी बस्ती निवासी अनवार अहमद का पुत्र मुहम्मद सालेह  सऊदी अरब रहता है। मुहम्मद सालेह सऊदी अरब से घर आने वाला था। इनको लेने के लिए भाई मुहम्मद सालिम अपने बहनोई मुहम्मद फैसल 35 पुत्र मुहम्मद हनीफ निवासी पूरा खिजिर, फैसल नवाज उर्फ युसे नवाब 20 पुत्र मुहम्मद फैज, अबुहोरैरा 20 पुत्र मीलाद अहमद, मुहम्मद सालिम 20 पुत्र अनवार अहमद, कमाल अशरफ पुत्र अनवार अहमद, नजरे आलम उर्फ गुड्डू पुत्र जहीरुद्दीन के साथ बुधवार को देर रात लगभग साढ़े दस बजे लग्जरी कार द्वारा लखनऊ जा रहे थे। फैजाबाद लखनऊ हाईवे पर बाराबंकी के समीप  उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। इसमें मुहम्मद फैसल 35 पुत्र मुहम्मद हनीफ निवासी पूरा खिजिर, फैसल नवाज उर्फ युसे नवाब 20 पुत्र मुहम्मद फैज निवासी पूरारानी की मौत हो गयी। मृतक मुहमद फैसल सात भाईयों में चौथे  नम्बर पर था और उसके तीन पुत्र-पुत्रियां हैं। मृतक फैसल नवाज उर्फ युसे नवाब अपने भाइयों में दूसरे नम्बर पर था । अबुहोरैरा 20 पुत्र मीलाद अहमद, मुहम्मद सालिम 20 पुत्र अनवार अहमद निवासी पुरानी बस्ती, कमाल अशरफ 25 पुत्र अनवार अहमद, कार चालक नजरे आलम उर्फ गुड्डू 25 पुत्र जहीरुद्दीन निवासी आजाद नगर सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में चालक नजरे आलम की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तीन अन्य घायलों का इलाज बाराबंकी में चल रहा है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment