आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ-वाराणसी मार्ग पर शिवराजपुर के पास ट्रक की चपेट में आने पर मोटरसाइकिल पर बैठ कर जा रही 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर निवासी अकबरी 55 पत्नी इलियास अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से मुहम्मदपुर से अपने गांव शिवराजपुर आ रहीं थी कि वह जैसे ही थाना गंभीरपुर थाना के आगे शिवराज पुर मोड़ के पास पहुचे ही थे कि पीछे से आती हुई ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयीं । घायलवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर को ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस दौरान रास्ते में ही इनकी मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बिंद्रा बाजार राम जानकी मंदिर के पास पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका के 2 पुत्र व तीन पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है ,उनके पति रोजी रोटी के लिए विदेश में रहते है।
Blogger Comment
Facebook Comment