.

.
.

तरंवा:अखिल भारतीय ईनामी हाकी प्रतियोगिता,विभिन्न राज्यों से 12 टीमें करेंगी मुकाबला

आजमगढ़: जिले के तरंवा स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय परिसर में आगामी 30 जनवरी को विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबा चन्द्रदीप सिंह स्मृति में अखिल भारतीय ईनामी हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रदेशो की कुल 12 टीमें भाग लेंगी। इस आशय की जाकारी आयोजन समिति के मुख्य आयोजक विद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने दी। श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण होंगे और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10 बजे होगा।
श्री सिंह ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां की प्रतियोगिता पिछले पांच वर्षो से आयोजित की जा रही है। इस बार अखिल भारतीय प्रतियोगिता में ओआईसी जालंधर पंजाब, रेलवे वीईजी सिकन्दराबाद, रूड़की, गुरू गोविन्द सिंह स्पोटर्स कालेज लखनऊ, एकलव्य हाकी एकेडमी बिहार, एफसीआई गोरखपुर, आर्मी ब्वायज बिहार सहित कुल 12 टीमे भाग लेंगी। इस हाकी खेल का अयोजन स्वर्गीय बाबा चन्द्रदीप सिंह ने अपने ही हाथो से पांच वर्ष पूर्व शुरू किया था। यह उनकी स्मृति में तृतीय मैच है। जो आज महाविद्यालय में एकेडमी के रूप में फल-फूल रहा है। इस हाकी एकेडमी में क्षेत्र के 7 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे प्रतिदिन अभ्यास करते है। हाकी के कोच रामनयन सिंह निरंतर बच्चो को अभ्यास कराने में लगे रहते है। इस आयोजन को सफल बनाने में खेल समिति के पदाधिकारी अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू अध्यक्ष, खेल सचिव रामानन्द राजभर, उपाध्यक्ष रामाशीष सिंह गुड्डू, सोनू सिंह, भोनू सिंह, दिलीप जायसवाल, अरविन्द सिंह, सुनील यादव, राकेश सिंह सहित सभी लोगो का विशेष योगदान है। इस मैच का समापन 3 फरवरी को होगा। समापन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 चन्द्रदीप सिंह की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। श्री सिंह ने इस आयोजन में सभी से सहयोग करने की अपील की है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment