.

.
.

मतदाता पुनरीक्षण में बूथ से गायब 04 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

मार्टिनगंज: आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों पर मतदाता परीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथों पर बीएलओ को उपस्थित होकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करना था। इस कार्यक्रम का संघन निरीक्षण उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिसके तहत निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय लसडाखुर्द के निरीक्षण में उपजिलाधिकारी को वहां संचालित चार बूथ बन्द मिले तथा चारों बीएलओ,आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिली। चारों आंगनबाड़ी वर्कर ज्योति सिंह,मीरा देवी, इन्द्रवती यादव,अनीता देवी के खिलाफ संविदा समाप्त करने की कार्यवाही का निर्देश उपजिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश कुमार को दिया। क्षेत्र में विभिन्न गांव में मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम आज बूथों पर संचालित होना था इसके लिए पहले से ही बीएलओ कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया था कि समय से उपस्थित होकर के मतदाता सूची में छूटे हुए लोगों का नाम डालना तथा मृतक को हटाने के लिए कार्यक्रम के तहत करना था। इसका निरीक्षण करने के लिए उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी एवं नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा पाया गया कि लसडाखुर्द प्राथमिक विद्यालय पर चारों बीएलओ अनुपस्थित मिले जिस पर उनसे दूरभाष से बात की गई वह अपना स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। इस पर उप जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी सतीश कुमार को चारों बीएलओ कर्मियों के खिलाफ स्पष्टीकरण के उपरांत उनकी संविदा समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी कर्मी द्वारा अगर लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment