आजमगढ़: महिला चिकित्सालय में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर महिला मंडल की टीम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल व्यवस्था को लेकर पूछताछ किया। इस दौरान महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि लगातार महिला चिकित्सालय में दुव्र्यवहार और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर हमारी टीम ने जायजा लिया। बताया की मरीजों और तीमारदारों ने व्यवस्था के बावत कई खामियां बताया है जिसको लेकर हम उच्चाधिकारियों को शीध्र ही ज्ञापन देंगे और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान महिला टीम द्वारा मरीजों और तीमारदारों को जागरूक करने के लिए एक पर्चा भी वितरित किया जिस पर कई तरह की हिदायतें दी गयी थी और अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए अधिकारियो व संस्था के फोन नम्बर भी दर्ज थे ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जा सके। टीम के साथ सारिका सिंह, सुनीता सिंह, मधुमिता बनर्जी, किरन सर्राफ, चंदा तिवारी सहित आदि महिला सदस्य मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment