आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के नरवें प्राथमिक विद्यालय पर 28 जनवरी को पल्स पोलियो ड्यूटी के दौरान प्रधानाध्यापक व उसके बेटे के द्वारा मानसिक उत्पीड़न का विरोध करने पर मार पीट कर घायल कर दिया गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को जागो युवा सेवा संस्थान के पदाधिकारी पीड़ित महिला शिक्षा मित्र से मिलकर उसका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान पीड़ित महिला शिक्षा मित्र सुधा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पल्स पोलियों ड्यूटी के लगाया गया था लेकिन विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय बंद था जिसकी शिकायत मैंने अपने सम्बन्धित अधिकारी को से कर दी। उससे खुन्नस खाये प्रधानाध्यापक व उसके बेटे द्वारा प्राणघातक हमला कर दिया। श्रीमती सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रधानाध्यापक व उसके बेटे के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गयी तो जेवाईएसएस के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करूंगी। इस अवसर पर पवन सिंह, विनीत सिंह रिशू, चन्द्रकांत उपाध्याय, ऋषभ राय, नितीश दूबे, अश्वनी सिंह, राहुल विश्वकर्मा, शौर्य सिंह, सौरभ सिंह, अमन रावत, सुजीत सिंह, अनुराग मौर्य आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment