आजमगढ़: प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल में मृत चंदन गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को सैकड़ो युवाओं ने रैदोपुर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर वहां से चंदन गुप्ता के चित्र को व तिरंगा को हाथ में लेकर कैंडल मार्च निकाला। आक्रोशित युवा भारत माता की जय,वंदे मातरम,चंदन गुप्ता अमर रहें के नारे लगाते हुए नेहरू हाल,कलेक्ट्रेट होते हुए शहीद पार्क कुंवर सिंह उद्यान पंहुचे जहाँ शोक सभा आयोजित कर कैंडल मार्च समाप्त किया गे । युवाओ ने मांग की चंदन गुप्ता,राहुल उपाध्याय को शहीद का दर्जा दिया जाए,उनके परिजनों को एक नौकरी सहित 50.50 लाख मुआवजा दिया जाये,कातिलों को पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए। इस मौके पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,आकाश गौड़,गीत,भाजपा युवा नेता अनुराग सिंह उर्फ सन्नी,अर्पित श्रीवास्तव, अमित गौड,कृशानुत गिरी,मानवेन्द्र सिंह,शिवम चतुवेर्दी,शिवम द्विवेदी,अर्पित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment