आजमगढ़: पांच सूत्री मांगों को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर बीएसएनएल के सभी संगठनों ने पांच दिवसीय सत्याग्रह मंगलवार से विभाग के प्रांगण में ही शुरू कर दिया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मांग पूरी करने की आवाज बुलंद की गयी। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि लगातार सरकार बीएसएनएल को गर्त में ढ़केलने का काम रही और विभाग में कार्यरत कर्मियों के आवाज को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में तीसरा पे रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंन्ट के साथ दिया जाय, पेंशन संशोधन किया जाय, दूसरे पे रिविजन के दौरान छूटे हुए मांगों को पूरा किया जाय, सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने के निर्णय को वापस लिया जाय, रिटायरमेंट उम्र को 60 से 58 न किया जाय, न ही वीआरएस लाया जाय की मांग शामिल रही। इस दौरान जिला सचिव श्री सिंह ने कहा बीएसएनएल के सभी संगठन संयुक्त होकर आवाजी बुलंद कर रहे है ताकि हमारे साथियों के साथ न्याय हो सके। एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह ने कहा कि सरकार हमारे प्रति लचर रूख अख्तियार कर रही है जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। अगर हमारी मांगों को शीध्र ही पूरा नहीं किया तो यह सत्याग्रह आगे और भी वृहद पैमाने पर कर दिया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम ने कहा कि हमारे हित के लिए सरकार नहीं सोचेगी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस दौरान धर्मेन्द्र सिहं, अरविन्द मौर्य, रामफेर राम, आर एस राम, ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, आदि ने भी संबोधित किया। सत्याग्रह में प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आर के यादव, हरिश्चन्द्र गिरि, जय प्रकाश पाण्डेय, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, लाल जी श्रीवास्तव, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्धिवेदी, बसन्त कुमार, चन्द्रसेन सिंह, सुदर्शन चौहान, जेपी यादव, धर्मराज, कर्मराज, शोभनाथ तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रामशीष यादव, सुनील चौहान, सुनील उपाध्याय, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, कौशल राय, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, राजपति यादव, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, हरकेश यादव एस. पी. सिंह, हरेन्द्र दूबे, राजेश राय, आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment