.

भारत रक्षा दल: समाज में नए आयाम स्थापित करने वालों को सम्मानित कर मनाया नेता जी का जन्मदिवस


आजमगढ़: भारत रक्षा दल परिवार द्वारा नेहरू हाल के सभागार में देश के अप्रतिम योद्धा, भारत मां के वीर सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी मंगलवार को भव्य तरीके से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मोहम्मद तारिक पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा दीप प्रज्जवलन व नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने प्रण दोहराया कि भारत रक्षा दल द्वारा सिर्फ जन्मदिन मनाना ही नहीं बल्कि इन अमर सपूतों के कार्य को आगे बढ़ाना भी है। कहा गया की आजाद हिन्द फौज की स्थापना गोरे अंग्रेजों से देश का आजाद कराना था ठीक वहीं आज भारत रक्षा दल देश के काले अंग्रेजों के विरूद्ध कमर कस कर खड़ा है। क्या कारण है कि सरकार बदलती है पर व्यवस्था नहीं बदलती है। वहीं नेता वही कोटेदार उसी तरह से लूट मचाते है। देश में प्रदेश की सरकारे गांव किसानों की चर्चा, चिंतन सिर्फ फाइव स्टार होटलों में करके इतिश्री कर लेते है। भारत रक्षा दल किसानों के दर्द को बहुत नजदीक से देखता आ रहा है। वो उन किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके संघर्षों के साथ खड़ा है। हमारी आजमगढ़ की धरती बंजर नहीं हुई है। यहां नये रणबांकुरे सामने आ रहे है बस जरूरत है कि उनको प्रोत्साहित करने की। इनके जीवत्ता में घी डालने का काम भारत रक्षा दल कर रहा है। भारत रक्षा दल रावणों के तमाम औलादों को जमीन में दफनाने का काम कर रही है। शहरों में उनके खिलाफ आन्दोलन चलाने का काम करती आ रही है। कमीशन खोर डाक्टर अपने में सुधार लाये। भारत रक्षा दल उन तमाम ऐसे डाक्टरों का पर्दाफाश शहरों में पोस्टर लगाकर करती आ रही है, जो अनवरत् जारी है। आज देश की व्यवस्था हमको खैरात बांटकर हमारे स्वाभीमान को मारने का काम कर रही है। लेकिन भारत रक्षा दल समाज में लोगों के बीच स्वाभीमान को जिंदा रखने का काम कर रही हैं। भारत रक्षा दल प्रतिवर्ष किसी न किसी कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के उन महान विभूतियों का सम्मान करती है जिन्होने समाज में नये आयाम स्थापित किये।
इस अवसर पर श्रीराम को लावारिश बच्ची को पालने के लिए रिंकू सिंह सरदार को मैक्स अस्पताल के विरूद्ध लड़ाई लड़ने के लिए, चंदन पासवान को बच्चों को बचाने के लिए, नशा उन्मूलन में विशिष्ट कार्य के लिए रणविजय सिंह को, पर्यावरण में विशिष्ट कार्य के लिए अजीत पाण्डेय को, सेवारत् जिला स्वास्थ्य अधिकारी होमियोपैथ डा हवलदार पटेल को उनके ईमानदारी के लिए, डा दीप्ति सिंह व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया गया।
इस समारोह में प्रमुख रूप से गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के सुनील सिंह, सुभाष सिंह, महेन्द्र राय, कैप्टन शर्मा, नरेन्द्र सिंह, राजाराम चौरसिया, लालसा, मो शाहिद, प्रभुनाथ सिंह, जगदीश सिंह, कल्पनाथ सिंह, लल्लन सिंह, श्रीमती कमलेश्वरी सिंह, श्रीमत कौशिल्या देवी, नीतू मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, तारिक एजाज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment