.

भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं -विधायक नफीस अहदम

आजमगढ़/बिलरियागंज। स्थानीय क्षेत्र के खास बाजार स्थित जावेद अहमद के आवास पर सपा का तहसील स्तरीय किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन की बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता डा0  हरिराम यादव ने किया। सगडी तहसील में धरना प्रदर्शन के लिए सभी  को 27 जनवरी को पहुचने के लिए कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए गोपालपुर सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के निदेर्शानुसार पुरे जनपद के तहसीलों पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन की तैयारी की बैठक हुई। सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अखिलेश यादव के सरकार में किये गये हैं कार्य के उद्घाटन करके वाहवाही लूट रही । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान है। पिछले वर्ष आलू कोल्ड स्टोरेज से नही निकाला गया जो सडको पर फेका गया। गेहूं धान की सरकारी खरीद मे बिचौलियों की लूट चली,सिचाई के लिए निजी नलकूप की बिजली दरें दुगनी बढा दिया है। इस दौरान राकेश यादव एमएलसी,रूदल सोनकर,ब्लॉक प्रमुख श्रीराम यादव,आरिफ खां,जावेद अहमद,राधे यादव,जुल्फिकार अहमद,सीताराम कान्दु,जीत बहादुर यादव,विनय यादव, आदि लोगों ने सम्बोधित किया। वहीं कस्बे के चार सभासदो ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक नफीस अहदम ने कहा कि भारी संख्या में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनावे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment