लालगंज: आजमगढ़: स्थानीय नगर में जाम लगने के कारण आॅटो रिक्शा चालकों को नगर से बाहर कर दिया गया है। आॅटो संघ का कहना है कि यदि नगर में सड़क की पटरी व सड़क से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटा दिया जाए तो नगर में जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। आॅटो रिक्शा चालकों को नो एंट्री के नाम पर पुलिस विभाग द्वारा रोक लगाए जाने पर आॅटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश की शाखा लालगंज के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने द्वारा उप जिलाधिकारी लालगंज को एक आवेदन पत्र देकर नगर पंचायत में पुलिस विभाग द्वारा नो एंट्री के नाम पर कुछ आॅटो रिक्शा चालकों को नगर के उत्तर ठाकुर द्वारा मन्दिर के समीप व नगर के दक्षिण तरफ उप विद्युत खंड लालगंज के समीप रोक दिया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं व छात्राआें को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आॅटो रिक्शा चालक संघ की मांग है कि सभी आॅटो रिक्शा चालकों के साथ एक तरह का व्यवहार किया जाए। कुछ आॅटो चालकों को नगर के बाहर रोक दिया गया है तथा कुछ आॅटो रिक्शा चालक धड़ल्ले से नगर में दौड़ रहे हैं। इस अवसर पर संरक्षक हाफिज इरफान,मधुसूदन पांडे,राम भवन यादव,जगदीश सोनकर,प्रेम नारायण राय,सीताराम चौरसिया,दिनेश सिंह,धर्मराज,मंगरु,मिथुन,प्रकाश,रफी, सिराज अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment