.

.
.

शहर के जुनेदगंज में रोड डिवाइडर पर ट्रकों के चढ़ने का सिलसिला जारी

आज़मगढ़ : शहर क्षेत्र में विकास के नाम पर कई चौराहों व डिवाइडर का निर्माण हुआ लेकिन कई कमियाँ छोड़ दी गयीं जो आये दिन हादसों का सबब बनती हैं। इस समय जब कोहरा अपने चरम पर है तो हादसों की संभावना काफी बढ़ जाती है। शहर के उत्तरी छोर पर जुनैदगंज चौराहे पर एक बार पुनः डिवाइडर पर ट्रक चढ़ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जब से इस डिवाइडर का निर्माण हुआ है पिछले 1 साल में दर्जन भर से अधिक ट्रक व प्राइवेट गाड़ियां डिवाइडर पर चढ़ जाती हैं ऐसा उन्होंने गलत डिज़ाइन की वजह से बताया । अगल-बगल के क्षेत्रीय लोगों द्वारा बार-बार शासन-प्रशासन से यह मांग की जाती है कि यहां के डिवाइडर की डिजाइन को सही कर दिया जाए लेकिन शासन-प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। पप्पू कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ निवासी ग्राम हरिहरपुर ने बताया यह आजमगढ़ का प्रमुख बाईपास मार्ग है जो गोरखपुर, वाराणसी मिर्जापुर, इलाहाबाद आदि को जोड़ता है। बाहर से आने वाले चालक इस गलत डिजाइन को समझ नहीं पाते और फंस जाते हैं। थोड़ी भी असावधानी हादसे का सबब बनती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment