आजमगढ़ : कड़ाके की पड़ रही ठंड में बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एक जनवरी से छह जनवरी तक कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि बंदी के दौरान शिक्षकों का विद्यालय जाना अनिवार्य है। उन्होंने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ठंड को देखते हुए निर्धारित तिथि में संबंधित विद्यालयों की बंदी कराना सुनिश्चित करें। निर्देश की कोई अवहेलना करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित हो।
Blogger Comment
Facebook Comment