आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों का ऐसा कहर टूटा की एक प्रधान का पूरा परिवार इसमें घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल प्रधान आईसीयू में भर्ती है। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने के बाद पीड़ित पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान राम करन गांव में ही जमीन खरीदे थे जब वह उस जमीन की बाउंड्री करने लगे तब गांव के दबंग लोगों ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई। आरोप है कि प्रधान जब अपने परिवार के साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे कि तभी दबंग वहां पहंचे और प्रधान और उनके परिवार के उपर हमला कर दिये। जिसमें प्रधान उसकी पुत्री व पत्नी घायल हो गये। परिजनों ने आरोप लगाया की गम्भीर रूप से घायल प्रधान का उपचार एक प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है और वह आईसीयू में भर्ती है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नही की गयी। जिसके बाद प्रधान के परिजन आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। वही वही इस मामले में सीओ सदर मोहम्मद अकमल का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment