.

.
.

तरवां : दहेज रहित सामूहिक विवाह के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन

समाज में दहेज रूपी समस्या चरम पर है-बृजभूषण
बोंगरिया/आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के कंचनपुर बाजार में आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे दहेज रहित सामूहिक विवाह ,भ्रूण हत्या, दहेज का विरोध, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर विशेष चचार्एं हुई। कार्यक्रम गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि समाज में दहेज रूपी समस्या चरम पर बढ़ी हुई है। यह समस्या समाज में विकराल रुप लेकर खड़ी है। इस समस्या से लड़ने के लिए हम सभी क्षेत्रवासी और बुद्धिजीवी को आगे आना होगा और दहेज रहित सामूहिक विवाह में सहयोग के साथ-साथ बढ़ावा देना होगा। मुन्नालाल यादव ने बताया कि दहेज रूपी दानव को खत्म करने के लिए सांस्कृतिक कला पेंटिंग,गीत,चट्टी चौराहों पर एकांकी के माध्यम से जागरुक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को सामूहिक विवाह में जोड़ा जाएगा । संस्था के व्यवस्थापक दहेज रहित सामूहिक शादियों से समाज में व्याप्त दहेज रूपी दानव के सफाई में अच्छी मदद मिल रही है, साथ ही साथ जहां एक शादी पर बड़ा खर्च होता है उसकी भी बचत होती है । वह सामूहिक शादियों में खर्च बचता है और हमारा यह जो प्रयास है इसको सरकार भी किसी न किसी रुप में स्वीकार कर रही है। इसी का परिणाम है कि व्यक्तिगत शादी अनुदान को बंद करके सरकार ने सामूहिक मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान योजना शुरू किया है और हमारी संस्थान भी प्रयास कर रही है कि हमारी संस्था इस अभियान से आच्छादित हो । संस्था के सचिव व समाजसेवी बृजभूषण रजक उर्फ बेचन ने बताया कि यह सामूहिक विवाह आयोजन का लगातार 16वर्ष होने जा रहा है। जिसमें क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है । इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्र वासियों का आभार हम व्यक्त करते हुए। उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत वंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हसनपुर धनंजय चौहान व संचालन हैदर अली अब्बास ने किया । इस अवसर पर संतोष चौहान,विपिन सिंह,संजय यादव,भोला यादव, कमलेश राजभर,कोमल यादव,सभाजीत बबलू जयंत यादव,मनोज विजयशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment