.

.
.

जिला स्वास्थ्य समिति तथा इन्द्रधनुष सघन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली

आजमगढ़ 30 दिसम्बर 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति तथा इन्द्रधनुष सघन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर फूल इन्यूनाइजेशन 60 प्रतिशत से कम है वहा के एमओआईसी तथा सीडीपीओ को चार्जशीट तथा बीडीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करें। 
उन्होने समस्त एमओआईसी से अतिरिक्त पीएचसी/सीएचसी के लाॅजिस्टीक मैनेजमेण्ट के बारे मंे जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जो गांव गोद लिए हुए कुपोषित से प्रभावित गांव में एक स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश दिया। तथा उन्होने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से उस क्षेत्र में सारे पारिवारों का राशन कार्ड बन जाय, शौचालय का निर्माण हो, महिलाओं का 100 प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन तथा कैलशियम की गोली तथा परिवारों को आवास की सुविधाएं, मनरेगा के तहत जांबकार्ड तथा रोजगार की व्यवस्था हो जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, परियोजना निदेशक देवदत्त शुक्ल, डीडीओ विजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय, डीपीओ, डीपीआरओ, सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment