.

.
.

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी बैठक में डीएम ने तय की मातहतों की जिम्मेदारी

आजमगढ़ 30 दिसम्बर 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 4 जनवरी 2018 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियांे के साथ बैठक की। इस बैठक मे उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तावित स्थल पर विभिन्न विभागांे जिसमें उद्यान, पंचायती राज, आईसीडीएस, ग्रामीण स्वच्छता, एनआरएलएम, स्वास्थ्य आदि से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजानाआंे से सम्बन्धित स्टाल लगवायें। इसी क्रम में रंगोली तथा कल्चर प्रोग्राम हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस तथा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया। उन्होने बिजली विभाग, मण्डी समिति, जिला पंचायती राज, सेतु निगम, पीडब्लूडी, जल निगम, माध्यमिक, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारियों का निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यो को शिलान्यास, लोकार्पण तथा उद्घाटन करने हेतु इसकी कार्ययोजना बना कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
तथा उन्होने विभिन्न विभागों के कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे भी अपने कार्यो को शलान्यास, लोकार्पण तथा उद्घाटन कराने हेतु कार्ययोजना तैयार कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक देवदत्त शुक्ल, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 आरके मौर्य, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, डीएसओ सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment