आजमगढ़ : विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के अंतर्गत विधानसभा-346 मुबारकपुर एवं 347-आजमगढ़ के कुल 730 बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) का प्रशिक्षण तहसील सदर के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार एवं तहसीलदार हेमंत कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने बतया कि यह पुनरीक्षण का कार्य 26 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर पात्र मतदाताओं का नाम फार्म-6 भर कर परिवर्धित करेंगे। अपात्र मतदाता जैसे मृतक, डी-डुप्लीकेट एवं सिफ्टेड के लिए फार्म-7 और मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की प्रविष्टि संशोधन के लिए फार्म-8 और एक बूथ से दूसरे बूथ पर परिवर्तन के लिए फार्म-8-ए का प्रयोग करेंगे। तहसीलदार ने बताया कि नए मतदाताओं के नाम परिवर्धन के लिए आयु की गणना एक जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी। आनलाइन फी¨डग के लिए फार्मों के सभी कालम को भरना आवश्यक है। प्राप्त फार्म तहसील पर जमा करते रहे जिससे आनलाइन फी¨डग का कार्य समय से पूर्ण हो सके। इस पुनरीक्षण अभियान की तिथि 31 दिसंबर और सात, 21 व 28 जनवरी नियत है। इसमें अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का सुचारू रूप से करेंगे। ईपी रेशियो व जेंडर रेशियो के सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार व हिसामुलहक व आरके निर्वाचन चंद्रप्रकाश लाल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment