आजमगढ़: नये वर्ष के अवसर पर शहर से सटे बाबा भंवरनाथ मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया गया है। जिसके क्रम में रविवार को अखंड रामनाम संकीर्तन का आयोजन मंदिर परिसर में शुरू हो गया है जिसे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वहीं एक जनवरी 2018 सोमवार को 12 बजे हवन-पूजन के साथ संकीर्तन समाप्त होगा। जिसके बाद गायक राजेश रंजन व उनके सहयोगियों द्वारा भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जायेगी। जो दोपहर से शुरू होकर रात 9 बजे तक सुचारू रूप से चलता रहेगा। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में सायंकाल विशाल भंडारे का भी आयोजन हैं तथा सायं 7 बजे से बाबा भंवरनाथ का दिव्य श्रृंगार पूजनोत्सव शुरू होगा। इसके लिए मंदिर परिसर को फूल-मालाओं के साथ-साथ विद्युत झालरों से भी सजाया गया हैं। अखंड संकीर्तन में शिव प्रसाद, सुभाष पांडेय, पन्नालाल यादव, जितेन्द्र यादव, पिंटू यादव, हरेन्द्र यादव, प्रवीण प्रजापति अपने स्वर से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विपिन सिंह डब्बू, इन्दल उपाध्याय, मंगल तिवारी, बुद्धू तिवारी, हरिराम मिश्रा, वीरू मिश्र, मंजुल वर्मा, प्रकाश सेठ सहित आदि शिवभक्त मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment