आजमगढ़। जिले की दो नगर पालिका परिषद व 11 नगर पंचायतों में बीते दिवस संपन्न हुए निकाय चुनाव के बाद शुक्रवार को नगर के डीएवी पीजी कालेज में होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारिया पूरी कर लिया है। गुरूवार को मतगणना के प्रेक्षक ने जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर जहां तैयारियों के बाबत जानकारी ली वही उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कहा कि मतगणना शांति पूर्ण व निष्पक्ष तरिके से सम्पन्न कराई जायेगी। प्रात काल साढे सात बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा।जो अंतिम मतों की गिनती तक जारी रहेगी। इस तरह नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्ष का ताज कौन पहनेंगा यह फैसला भी हो जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की मतगणना नगर के डीएवी डिग्री कालेज के अमर सिह हाल व नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की मतगणना डीएवी डिग्री कालेज के पुराना हाल में संपन्न कराई जाएगी। इसके अलावा नगर पंचायतों के मतगणना केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। इसमें नगर पंचायत मेंहनगर की मेंहनगर तहसील सभागार,कटघर लालगंज की लालगंज तहसील का बरामदा,फूलपुर की फूलपुर के नए तहसील भवन स्थित उप जिलाधिकारी न्यायालय एवं नगर पंचायत सरायमीर की मतगणना निजामाबाद तहसील के भूतल पर स्थित मीटिग हाल,निजामाबाद में तहसील निजामाबाद के राजस्व निरीक्षक मुहम्मदपुर का कार्यालय,अतरौलिया की तहसील बूढ़नपुर का सभागार,महरागंज की तहसील सगड़ी का उत्तरी बरामदा,बिलरियागंज की तहसील सगड़ी के उत्तरी पूर्व बरामदे का भाग ,जीयनपुर की तहसील सगड़ी का उत्तरी पश्चिमी बरामदे का भाग व अजमतगढ़ की तहसील सगड़ी का दक्षिणी बरामदा और नगर पंचायत माहुल की मतगणना तहसील फूलपुर के नई तहसील के सभागार में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। मतों की गिनती शुक्रवार की सुबह साढे सात बजे से शुरू होगा। मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। गुरूवार को जिलाधिकारी चन्द्रभूषण ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमिया थी उसे पूरा करने का निर्देश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment