मुबारकपुर/आजमगढ़। रेशम नगरी मुबारकपुर में शिया समुदाय के लोगों ने जुलूसे अम्मारी का जुलूस भव्य रूप से सम्पन्न हुआ जहाँ मोहल्ला पूरा बाग स्थित इमाम बाड़ा बारगाहे हुसैनी से नमाजे फज्र के बाद से जुलूस निकाला गया जो अपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ शाम को मदरसा बाबुल इल्म पहुँच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में आसपास व अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जुलूसे अमारी में नगर की सभी प्रसिद्ध अंजुमनों ने भाग लिया और जगह जगह सबील लगाकर लोगों को शर्बत,चाय की व्यवस्था रही व बाहर से आये मेहमानों के लिए खाने पीने की भी उचित व्यवस्था रही। साथ ही अंजुमनों के सदस्य मातम व सीना जनी कर रहे थे , इस दौरान कमा का मातम भी हुआ। इस मौके पर मौलाना नाजिम अली खैराबादी ने संबोधित भी किया। जुलूस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे विशेष कर महिलाओं की संख्या भी रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही। मुबारकपुर नगर में मंगलवार को सुबह की नमाज के बाद शिया समुदाय के लोगों ने रसूल से नवासे हजरत इमाम हुसैन सहित परिवार के बहत्तर लोगों की शहादत के बाद लूटे हुए काफिले के मदीना वापसी के सफर की याद में जुलूस.ए.अम्मारी इमामबाड़ा बारगाहे हुसैनी पुराबाग से निकाला। इसमें स्थानीय और बाहरी अंजुमनों ने शिरकत कर नौहाखानी और सीनाजनी की। जुलूस.ए.अम्मारी इमामबाड़ा बारगाहे हुसैनी से शुरू हुआ पुराने रास्तों से होता हुआ मदरसा बाबुल इल्म पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन सज्जादिया,अजादारे हुसैनी,अंसारे हुसैनी कदीम,अंसारे हुसैनी रजिस्टर,मासूमिया सहित दर्जन भर अंजुमनों ने शिरकत कर मातम तथा नौहा पेश किया। इस दौरान दिल्ली से आए मौलाना शबीब रजा हुसैनी,खैराबाद के मौलाना नाजिम अली व मुबारकपुर के शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इरफान अब्बास ने हजरत इमाम हुसैन सहित परिवार के शहीदाने कर्बला के मसाएब बयां किया और विस्तार से प्रकाश डाला जिसे सुनकर उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गयी और लोग फफक कर रो पड़े। इस मौके पर हाजी अली इमाम,अख्तर अब्बास,मुहम्मद वसीम अमिलवी,वजीर हैदर,गालिब अस्करी,इम्तियाज हुसैन,हसन रजा,इमाम अली,नजर अस्करी,माजिद हुसैन,मुंतजिर मेहंदी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता और संचालन मंजर अली ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment