आजमगढ़। फल एवं सब्जी विक्रेता संरक्षक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति को पत्रक सौंपा। जिसमे उन्होंने अविलम्ब अवैध फल व सब्जी की खरीद फरोख्त रूकवाने की मांग किया। इस दौरान प्रतिनिधिंडल ने ज्ञापन में बताया कि विभागीय मिलीभगत से कुछ बगैर लाइसेंस धारक केला, अनार, सेब अमरूद पपीता आदि फल की अवैध खरीद फरोख्त नगर पालिका, चौक, आजमगढ़, कालीनगंज, नरौली मुकेरीगंज, मुनरा सराय आदि स्थानों पर कर रहे है, जो कि गलत है। जिससे मंडी शुल्क एवं विकास शुल्क के कोष को भारी क्षति पहुंचायी जा रही है। ऐसे व्यापार से नवीन फल व सब्जी मंडी से सम्बद्ध व्यापारियों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा हैं, उक्त अवैध व्यापार को रोकने के लिए सचिव, डीडीए से कई बार लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन अब तक ढुलमुल रवैया अख्तियार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में एक ही पटल पर लम्बे समय से तैनात कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से विभाग को चपत लगायी जा रही हैं। जिससे नवीन मंडी स्थल के व्यापारियों खुद को ठगा महसूस कर रहा है और उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। इस अवसर पर भरत प्रसाद सोनकर, अशोक कुमार सोनकर, लालबहादुर यादव, त्रिभुवन प्रसाद सोनकर, अनिल कुमार मौर्य, हरिश्चन्द सोनकर, अच्छेलाल गोंड़, मनोज कुमार, नन्दू यादव, कल्लू , हरिश्चन्द मौर्य, गोविन्दलाल सोनकर, महावीर, बैजनाथ, गुलाब, हरिश्चन्द, प्रकाश, नन्दलाल, शम्भू पहलवान, राधेश्याम, प्रकाश सोनकर, शिवलाल सोनकर, लाला सोनकर, भरत, मुन्नालाल, बांकेलाल यादव, राजेश सोनकर, राधे यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment