ठेकमा/मार्टिनगंज: आजमगढ़ : स्थानीय तहसील अन्तर्गत सांसद आदर्श गांव सुरहन के आदर्श विधालय के परिसर में बुधवार को नेशनल मिशन आन आयल सीड्स एण्ड आयल पाम योजनान्तर्गत तिलहन किसान मेला, गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पवन सिंह तथा उपकृषि निदेशक आर के मौर्या तथा कृषि बैज्ञानिक डा.आर के सिह व डा.दिनेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन मे जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह ने कृषक गोष्ठी मे किसानो को शासन के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे मे बिस्तर से जानकारी दी। जिसके माध्यम से शासन की मंशा के अनुरूप किसानो की आय को दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है। किसानो को कृषि बिभाग के प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियो द्वारा ग्रामीण पाठशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा जो एक महीने तक चलेगा। विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक न्याय पंचायत के दो दो गांव का चयन प्रथम चक्र के लिए किया गया है । प्रथम चक्र मे एक गांव के किसानो को पांच दिन का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। जिसमे रजिस्ट्रेशन भूमि प्रबन्धन खाद,बीज,जुताई,खरपतवार निवारण,बीमारियो,कीटाणुओ से बचाव की क्रमबद्ध जानकारी उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जिसके माध्यम से किसान भाइयो की आय को बढाया जाना सुनिश्चित करना है। इस प्रकार दिसम्बर के पूरे महीने कृषक पाठशाला के माध्यम से किसानो को बिशेष जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर विनीत जायसवाल,अभिषेक यादव,ठाकुर प्रसाद सिंह,भानु गुप्ता,राणाप्रताप सिंह,तनमय सिंह,संजय सिंह,अवनीश सिंह,बिन्दबासनी तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थिति थे।
Blogger Comment
Facebook Comment