.

.
.

लालगंज में शराबियों के उत्पात से आम लोग परेशान

लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय बाजार में पिछले कई माह से शराबियों का आतंक बना हुआ है। आए दिन शराबी बाजार की सड़कों पर खड़े होकर अपशब्दों का प्रयोग किया करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मौन बना हुआ है। जबकि शराबियों के चंगुल से स्थानीय प्रशासन •ाी अछूता नहीं है क्योंकि शराबी अपने शब्दों में पुलिस को •ाी सड़कों पर खड़े होकर रात में उनकी बातें अशब्दो से ही करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या बीते मंगलवार की रात हुआ। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव का शराबी शराब के नशे में धुत होकर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर सड़क पर खड़ा होकर पुलिस वि•ााग के आला अधिकारी से लेकर कर्मचारी सबको जोर से चिल्लाकर अशब्दों का प्रयोग कर रहा था। इस बात की सूचना किसी ने चौकी प्र•ाारी को दिया तो चौकी प्र•ाारी ने मामले को समझा कर रफा दफा किया। वही सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ व युवतियो को होती है जब वह अपने परिजन के साथ किसी कार्य से बाजार जाती है तो शराब अशब्दो का बौछार कर देते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment