लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में लालगंज तहसील का चक्रमण करते हुए उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग 5 के 11 जून 2015 को स्पष्ट निर्देश पर कि पहले से प्रारम्भ की गई विचाराधीन किसी भी पत्रावली को नई तहसील में नहीं भेजा जाये पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इसमे कहा गया है कि केवल नये वाद ही वहां दाखिल होंगे। परंतु जिलाधिकारी द्वारा उक्त शासनादेश की अनदेखी करते हुए पुरानी पत्रावलियों को भी मार्टीनगंज तहसील भेजने का आदेश निर्गत कर दिया गया जो अपने आप में शासनादेश का उल्लंघन है। लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि यदि जिलाधिकारी अपना निर्णय वापस नहीं लेते हैं तो अधिवक्ता उनका घेराव करेंगे। इस अवसर पर विंध्यवासिनी राय,समर बहादुर सिंह,राम सेवक यादव,हामिद अली,नागेंद्र सिंह,संतोष राय,अशोक अस्थाना,जितेंद्र सिंह,सुधीर श्रीवास्तव,लालजीत यादव सहित अन्य अधिवक्ता इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment