जहानागंज: आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के इटौरा मोड़ पर रविवार की देर रात दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार दवा कंपनी प्रतिनिधि गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लोग अस्पताल लेकर जा रहे थे कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना के मृत एमआर गाजीपुर से बाइक द्वारा वापस आजमगढ़ लौट रहा था। तरवां थाना क्षेत्र के जमीरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजकुमार सिंह पुत्र हरदीन सिंह एक दवा कंपनी में एमआर का काम करते थे। रविवार को वह बाइक से किसी काम से गाजीपुर गए थे। रात साढ़े दस बजे वह वापस आजमगढ़ आ रहे थे। रास्ते में जहानागंज थाना क्षेत्र के इटौरा मोड़ के पास पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में राजकुमार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 नंबर एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जांच के बाद एमआर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाऊस भेज दिया। मृत एमआर के जेब में मिले कागज के आधार पर उसके शव की पहचान हुई। पुलिस की सूचना पर परिजन भी रात में ही मौके पर आ गए। मृत एमआर जिला अस्पताल में तैनात डाॅ. सुभास सिंह के बड़े पिता के लड़के रहे है। घटना से परिजनों में कोहराम गया है। मृत राजकुमार सिंह के एक पुत्र व एक पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment