.

.
.

सरायमीर: मदरसा अरबिया बैतुल उलूम के संरक्षक मुफ्ती मो0 अब्दुल्लाह का इंतकाल,शोक की लहर

आजमगढ़| कस्बा सरायमीर में स्थित प्रतिष्ठित मदरसा इस्लामिया अरबिया बैतुल उलूम के संरक्षक मुफ्ती हजरत मोहम्मद अब्दुल्लाह का बृहस्पतिवार को  सऊदी अरब के मक्का मुकरमा में देहांत हो गया है । मौत की खबर से घर व मदरसा पर गम की लहर दौड़ गई है । ऊदपुर थाना फूलपुर निवासी मुफ्ती हजरत मोहम्मद अब्दुल्लाह पुत्र अबुल बरकात जो कस्बा सरायमीर में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया बैतुल उलूम के संरक्षक थे। वह अपने तीन पुत्र क्रमशः मुफ्ती अहमदुल्लाह , असजदुल्लाह, मोहम्मदुल्लाह, अपनी पत्नी व बहु के साथ दिनांक 18 नवम्बर को उमरा करने हेतु सऊदी अरब देश के मक्का मुकरमा गए हुए थे। आज दिनांक 30 नवम्बर बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे हृदय गति रुक जाने से मक्का में उनकी मौत हो गई है । उनकी मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गई । मदरसा के अध्यापक मौलाना बहबूब आलम ने बताया कि मुफ्ती साहब सन् 1989 से उप प्रबंधक सन् 2005 से सितम्बर 2017 तक प्रबंधक के रूप में मदरसा का कार्यभार संभालते रहे और शिक्षा दीक्षा का काम करते रहे। दो माह पूर्व उनके पुत्र मुफ्ती अहमदुल्लाह प्रबंधक बने और दूसरे पुत्र अजदुल्लाह को उप प्रबंधक बने। स्वयं मुफ़्ती साहब मदरसा के संरक्षक बनकर देखभाल कर रहे थे ।परिजनों ने बताया कि उनका शव मक्का मुकरमा में ही दफन किया जाएगा । सभी से अपील भी की है कि दुआ करें कि ईश्वर मुफ्ती साहब को जन्नत में जगह दें । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment