.

.
.

गोविंद साहब के मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला


अतरौलिया/आजमगढ़: तमाम अव्यवस्थाओं प्रशासनिक बद इंतजामी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था पड़ रही भारी। गोविंद दशमी पर्व के मौके पर महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली अहिरौली गोविंद साहब स्थित गोविंद सरोवर में मध्य रात्रि से ही जय गोविंद व हर हर महादेव के गगनभेदी उदघोष के साथ शुरू हुआ स्नान एवं परिक्रमा तथा महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर मत्था टेक खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला जारी है । आस्था की त्रिवेणी में लाखों श्रद्धालु लगा रहे गोते। मीठे गन्ने व खजले का प्रसाद लेंकर रहे मेला भ्रमण । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में मेला मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी राजमुनि यादव,क्षेत्राधिकारी के.के मिश्रा,थानाध्यक्ष रामअवतार मेला कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार गौड़ जिले के 10 थानाध्यक्ष एवम सैकड़ों महिला पुरुष कर्मियों व राजस्व कर्मियों द्वारा मेला की व्यवस्था पर नजर बनाये हुए है। श्रद्धालुआें ने महात्मा गोविंद साहब का दर्शन किया। माहभर तक चलने वाला ऐतिहासिक मेला मुख्य पर्व पर पहुंच ही गया है।इसके अलावा मेले में घोड़े अन्य पशुओं के बाजार के अलावा, थिएटर शो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस दौरान मेले में पूर्वांचल के कई जिलों बलिया,गाजीपुर,मऊ,वाराणसी,गोरखपुर आदि जिलों से आए हुए श्रद्धालुओं ने गोविंद सरोवर में स्नान तथा पूजन के बाद खिचड़ी चढ़ाई तथा गोविंद साहब के प्रसाद के रूप में खजला, गन्ना आदि सामानों की जमकर खरीदारी की इस दौरान मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment