आज़मगढ़ 28 नवम्बर -- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की जो भी धनराशि बैंकों में पड़ी है उसका पूरा विवरण एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त श्री नायक ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में बैकं अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुसहर बिरादरी अत्यन्त ग़रीब और लाचार है, उनके उत्थान हेतु शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मुसहर बस्तियों को बैंकों द्वारा गोद लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने उप निदेशक समाज कल्याण को तत्काल सर्वे कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। श्री नायक ने यह भी निपर्देश दिया कि बैंको में इनके खाते खुलवाये जायें तथा शासन की योजनाओं का इन्हे लाभ पहुचाया जाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में छात्रवृत्ति, पेंशन आदि की धनराशि प्रायः किसी न किसी कारण से लाभार्थी तक नहीं पहुंच पाती है एंसी दशा में वह धनराशि सस्पेंस एकाउण्ट अथवा पीएलए में चली जाती है जिससे लाभार्थी को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार डीआरडीए की कई योजनायें जो अब बन्द हो चुकी हैं उसकी धनराशि भी बैंकों ंमें पड़ी हुई है। उन्होंने निर्देश दिया कि अवशेष पड़ी धनराशि का योजनावार विवरण कारणों सहित उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस प्रकार धनराशि के सदुपयोग के लिये आवश्यक है कि उसका पूर्ण विवरण सामने रखकर अगे्रतर कार्यवाही पर विचार किया जाये। मण्डलायुक्त के रविन्द्र नायक ने समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि किसानों के ऋण सम्बन्धी जो भी प्रकरण लम्बित हैं उनका निस्तारण दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होंने आगाह किया कि उक्त अवधि के बाद यदि किसी भी ब्रांच में कृषकों के ऋण सम्बन्धी प्रकरण लम्बित पाया जाता है तो सारी ज़िम्मेदारी बैंक की मानते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के चेक भुगतान में भी विलम्ब नहीं होना चाहिये। मण्डलायुक्त श्री नायक ने कतिपय बैंकों के एटीएम में धनराशि नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जो भी स्थापित हैं उसमें धनराशि की उपलब्धता तथा प्रत्येक एटीएम पर वाचमैन की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिशचन्द्र वर्मा, उप निदेशक समाज कल्याण जितेन्द्र कुमार सिंह, यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख एलए खान, एलडीएम मनोज कुमार, एसबीआई के विशाल सक्सेना सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment