ठेकमा/मोहम्मदपुर: आजमगढ़ : भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे आयल की जांच के लिए मोहम्मदपुर विकासखंड के हुसेपुर गांव के बगल में मुंबई की आयल एंड गैस नेचुरल कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी के तत्वाधान में कराए जा रहे जमीनों का सर्वेक्षण के क्रम में गुरूवार को सैकड़ों कर्मचारियों के नेतृत्व में दर्जनों जगह बोरिंग की गई। वहां जमीन से तेल मिलने की संभावना की जांच करने को बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ कंपनी के इंजीनियर जांच के काम में लगे हुए हैं। वह इस संबंध में बताया गया कि प्रतापगढ़ से लेकर बिहार तक यह यूनिट काम कर रही है जो हर 5 किलोमीटर बाद सर्वे कर रही है। कंपनी का मुख्य काम जमीनों में बोरिंग के माध्यम से जांच कर कर उसका डाटा कलेक्ट किया जाता है व पेट्रोलियम मंत्रालय दिल्ली भेजा जाता है। इसके अलावा जगह-जगह जमीन के अंदर ब्लास्ट भी कराए जाते हैं ताकि उसके अंदर के जो तत्व हैं वह कंप्यूटर में मशीनों द्वारा आसानी से आ सके और उसकी जांच कर लिया जाये। इस टीम में पर अन्ना,विनोद यादव,संतोष शर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। वहीं यह काम बीते अक्टूबर माह से शुरू हुआ है और अभी तक जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment