आजमगढ़ : छपरा से मुंबई जा रही गोदान एक्सप्रेस में सोमवार को खोराशन रोड रेलवे स्टेशन व शाहगंज के बीच आरपीएफ द्वारा दो लावारिस बैग बरामद किए जाने से हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बी-वन कोच में दो लावारिस बैग बरामद किए। बैग मिलने की सूचना पर कोच में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। बाद में पुलिस ने जब बैग खोला तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। दोनों बैग में लगभग 30 हजार कीमत के गुटखे रखे हुए थे। इन दिनों रेलवे पुलिस त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में सघन चेकंग अभियान चला रही है। सोमवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अपने टीम के साथ छपरा से मुंबई जा रही गोदान एक्सप्रेस में सघन चे¨कग किया जा रहा था। ट्रेन खोराशन रोड रेलवे स्टेशन व शाहगंज के बीच में थी कि पुलिस को बी-वन कोच के सीट नंबर 15 के नीचे काले रंग के दो बैग मिले। पुलिस बैग की बाबत कोच में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ की तो यात्रियों ने जानकारी न होने की बात कही। बैग मिलने से कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सबको ढांढस बंधाते हुए बैग को अपने कब्जे में ले लिया। आरपीएफ टीम ने दोनों बैग ट्रेन से बाहर निकाला और उसे जब खोला तो दोनों बैग में गुटखे भरे गए थे। इस सबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध गुटखा मुंबई में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस कर्मियों को देख बैग मालिक बैग छोड़े कर फरार हो गया। बैग में भरे गुटखे की कीमत लगभग 30 हजार आंकी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment