आजमगढ़ : सरायमीर स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा में बीती रात गश्त के दौरान काटने के लिए बिहार ले जा रहे पांच जानवर व पिकअप वाहन समेत दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार गोवध रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर के दिशा-निर्देश पर सरायमीर थाना के एसआई राजीव कुमार यादव हमराही के साथ 29/30 सितम्बर 017 की रात कस्बा सरायमीर का भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि काटने हेतु पिकअप वाहन में लाद कर जानवर फूलपुर से सरायमीर तरफ जा रही है। सूचना पर एसआई राजीव कुमार यादव हमराही के साथ खरेवां मोड़ पर पहुंचे और देखा कि एक पिकअप वाहन आ रही है उसको रोकने का इसारा किया तो चालक वाहन को लेकर भागने लगा , पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक कर तलाशी ली तो पाया की उसमें पांच बैल बांधकर लदे हुए थे । सभी बैलों व पिकअप वाहन समेत दो व्यक्तियों को कब्जे में ले कर थाना पर लाकर पूछताछ की तो दोनों ने नाम व पता सहाबोद्दीन पुत्र शमी व खुर्शीद पुत्र सहाबोद्दीन निवासिगण ग्राम सारी जहांगीरपट्टी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बात और कहा कि सभी जानवर बिहार प्रदेश में काटने के लिए जा रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment