आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नगर के वेस्ली इंटर कालेज के सभागार में हुई। इसमें प्रशासन द्वारा शिक्षकों की समस्या निस्तारण तथा 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले सम्मेलन को लेकर विचार.विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष शैलेश राय ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। समाज व देश में प्रथम स्थान हमेशा शिक्षकों का रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण कर दिया जाए जिससे शिक्षकों को विद्यालय छोड़ कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। संगठन हमेशा शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर जनपदीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही हैे। दिनेश सिह एवं सुनील राय ने कहा कि संगठन कारण शून्य से शिखर तक यात्रा पूरी किए हैं। इस मौके पर केदारनाथ सिह,सुनील राय,कमलाकांत सिह,सभाजीत, जवाहिर यादव, जीतलाल, शेषनाथ मिश्र, हरिहर तिवारी, कलीम अहमद, आनंद, रमाकांत राय, दुर्गा राय, पंकज आदि मोजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment